नई दिल्ली: राफेल फाइटर प्लेन गुरुवार को भारतीय वायुसेना में औपचारिक रुप से शामिल हुआ, अंबाला एयरबेस पर भव्य समारोह में वाटर कैनेन से सलामी देकर राफेल विमानों को वायुसेना के बेड़े में शामिल किया, इस अवसर पर एक कार्यक्रम में राफेल विमान का औपचारिक अनावरण किया गया, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ली सर्वधर्म पूजा में शामिल हुई इसके बाद फ्लाईपोस्ट कार्यक्रम में राफेल विमानों को बल के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल करने से पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी गई, भारतीय वायुसना के प्रमुख आरके एस भदौरिया ने इन विमानों के सेना में शामिल होने के समय को उपयुक्त बताय़ा, उन्होंने कहा कि मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य को देखते हुए राफेल को वायुसेना में शामिल करने का इससे उपयुक्त समय नहीं हो सकता था।
आपको बता दें कि 29 जुलाई को राफेल फाइटर प्लेन की पहली खेप में 5 राफेल विमान भारत लाए गए थे, अगले दो सालों में वायुसेना में राफेल के दो स्क्वाड्रन में 36 विमान शामिल होंगे, राफेल का पहला स्क्वाड्रन अंबाला में है, दूसरा पश्चिम बंगााल के हाशिमारा में होगा, राफेल अंबाला से पाकिस्तान पर और हाशिमारा स्टेशन से चीन पर नजर रखेगा।