देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 हजार 282 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, और 904 लोगों की मौत हो गई, इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 19 लाख 64 हजार 537 मामले सामने आए हैं जबकि देश में कोवि़ड-19 संक्रमण से अब तक 40 हजार 699 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, इस दौरान 6 लाख 64 हजार 949 सैंपल टेस्ट हुए, पिछले आठ दिन से रोजाना कोरोना के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, इनमें से पांच लाख 95 हजार 501 एक्टिव केस है, वहीं 13 लाख 28 हजार 337 मरीज ठीक हो चुके हैं, वही़ं देश की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4 लाख 68 हजार 265 मामले सामने आ चुके हैं, और 16476 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तमिलनाडु में दो लाख 73 हजार मामले सामने आ गए हैं, इनमें से 54 हजार 184 एक्टिव केस है, 2 लाख14 हजार 815 लोग ठीक हो गए हैं और 4461 लोगों की मौत हुई है, और देश की राजधानी दिल्ली में एक लाख 40 हजार और सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में एक लाख चार हजार कोरोना के केस सामने आये हैं, अब तक कुल दो करोड़ 21 लाख 49 हजार 351 सैंपल टेस्ट हो गए हैं। रिकवरी रेट 67.62 फीसद और मृत्यु दर 2.07 फीसद हो गया है।
