देश में कोविड-19 के मामलों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, भारत में 24 घंटे अब तक के सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 45,720 नए मरीज मिले हैं, और एक दिन में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार को पार कर 1129 तक पहुंच गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के अनुसार देश में अभी कोरोना के 12 लाख 38 हजार 635 कंफर्म केस हैं, और कोरोना से अब तक 29 हजार 861 मरीजों की जान गई है, लगातार आठवें दिन कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, कोरोना के 4 लाख 26 हजार 167 एक्टिव केस हैं, वहीं अब तक 7 लाख 82 हजार 606 मरीज रिकवर भी किए गए हैं, कई देशों से कोरोना की वैक्सीन बनाने की खबरें आ रही हैं, ऑक्सफोर्ड में वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल चल रहा है और रिजल्ट बेहतर मिले हैं, ट्रायल सफल रहने पर भारत में भी ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की इस वैक्सीन का प्रोडक्शन किया जाएगा, कोरोना से जुड़ी कोई जानकारी लेने या देने के लिए हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046 पर फोन कर सकते हैं।