कोविड-19 संक्रमण के मामले में भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश बनने के करीब है, दूसरे नंबर पर कोरोना संक्रमित ब्राजील में अभी 41,23,000 मामले हैं, जबकि 64 लाख से अधिक कोरोना केस के साथ अमेरिका दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित देश है, वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रविवार सुबह तक देश में देश में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 41,13,811 तक पहुंच गया है, बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 नये केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, अब तक 31,80,865 मरीज करोना से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं, देश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 41,13,811 जबकि मरने वालों की संख्या 70,626 पहुंच गई है, आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में कोविड-19 मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा, और 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे, जबकि 13 दिनों में ही संक्रमितों का आंकड़ा 30 लाख से 40 लाख तक पहुंच गया है, वहीं कोविड-19 से मरीजों की मौत की दर में और गिरावट आई है, और अब यह 1.73 प्रतिशत रह गई है, (ICMR) के मुताबिक अब तक देश में कुल 4,77,38,491 नमूनों की जांच गई है, जिनमें से 10,59,346 नमूनों की जांच अकेले चार सितंबर को हुई |
