चीन की गद्दारी के खिलाफ भारत के सख्त तेवर के बीच रेलवे ने चीन को बड़ा झटका दिया है, इंडियन रेलवे ने चीन के 471 करोड़ के सिग्नलिंग ठेके को रद्द कर दिया है, इससे पहले बुधवार को बीएसएनएल ने अपने विभाग में चीनी सामान के इस्तेमाल पर पूरी तरह से रोक लगा दी हैं भारत-चीन लद्दाख बॉडर पर चीन के धोखे का ना केवल भारतीय सैनिकों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि चीन की अर्थव्यवस्था को तोड़ने के लिए देशभर में मोर्चा बंदी शुरू हो गई है, आपको बता दें कि चीन की कंपनी ‘बीजिंग नेशनल रेलवे एंड डिजाइन इंस्टीट्यूट ऑफ सिग्नल एंड कम्युनिकेशन लिमटेड’ को कानपुर-DDU सेक्शन बनाने का कॉन्ट्रेक्ट मिला था, करीब 417 किमी लंबा कॉरिडोर का ठेका रेलवे ने जून 2016 में 471 करोड़ रुपये में दिया था, पिछल चार सालों में केवल 20 फीसदी ही काम हुआ था, कंपनी ने अभी तक कई टेक्निकल डॉक्युमेंट तक नही जमा कराए, वहीं इससे पहले बीएसएनएल ने भी चीन को झटका देते हुए BSNL 4जी सेवा और टावरों में इस्तेमाल होने वाली चीनी डिवाइस पर रोक लगा दी है, वहीं टेलीकॉम मंत्रालय ने प्राइवेट ऑपरेटरों से भी टावर में चीनी डिवाइसों को इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है|