भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे भगवान बुद्ध के संदेश-सीएम योगी

भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे भगवान बुद्ध के संदेश-सीएम योगी

देशभर में आज बुद्ध पुर्णिमा का पर्व मनाया गया अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बौद्ध भिक्षुओं से बातचीत की, सीएम योगी ने कहा कि हम सब मिलकर भगवान बुद्ध के शांति, करुणा, मैत्री और मानव कल्याण के मार्ग को एक बार फिर भारत की धरती से दुनिया तक पहुंचाएंगे, दुनिया से लेकर प्रदेश के स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना की महामारी में आत्मानुशासन सबसे जरूरी है, आज जब लोग क्वारंटाइन का जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर हो रहे हैं तो आत्मानुशासन का महत्व समझ सकते हैं, हम सब प्रकृति के साथ समन्वय बनाकर कैसे रह सकते है, समय यह सोचने के लिए भी मजबूर कर रहा है, यह स्थिति हम सब की आंखों को खोलने वाली भी है, आज महामारी के दौर में विश्व के शक्तिशाली देशों की हालत खराब है, तब भगवान बुद्ध की धरती ने खुद को सुरक्षित रखा है

बुद्ध पूर्णिमा बौद्ध अनुयायियों के साथ-साथ हिंदुओं के लिये भी खास पर्व है, हिन्‍दू धर्म में गौतम बुद्ध को भगवान श्री विष्णु का नौवां अवतार माना जाता है, इतिहासकारों के अनुसार बुद्ध के जीवनकाल को 563-483 ई.पू. के मध्य माना जाता है, नेपाल के लुम्बिनी में महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था, यूपी के कुशीनगर में 80 वर्ष की आयु में महात्मा बुद्ध की मृत्यु थी।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *