भारत-चीन सीमा विवाद पर हिंदुस्तान के सख्त रवैये के चलते चीनी सैनिक पूर्वी लद्दाख के तीन अलग-अलग क्षेत्रों से अपने-अपने इलाके में पीछे हट गए हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कूटनीति और अंतर्राष्ट्रीय घेराबंदी के चलते चीन की सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग पॉइंट- 15 और हॉट स्प्रिंग्स एरिया से 2-2.5 किमी पीछे हट चुकी है, चानीज पीएलए बख्तरबंद गाडिय़ों में पीछे लौटें हैं, भारत और चीन की सेना के बीच इस सप्ताह पेट्रोलिंग पॉइंट 14 पेट्रोल पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स एरिया समेत लद्दाख के कई अलग-अलग जगहों पर मीटिंग प्रस्तावित है, इस बीच चीन की सेना गलवान घाटी के पेट्रोलिंग पॉइंट से पीछे हट चुकी है, चूंकि चीन की सेना ने अपने कदम वापस खींचे तो भारत की सेना ने भी उन इलाकों से अपने कुछ सैनिक और वाहनों को वापस बुला लिया, ऐसा माना जा रहा है कि ये बदलाव भारत की कूटनीति और 6 जून को लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की हुई बातचीत और इस सप्ताह होने वाली सैन्य मीटिंग का असर है।
![भारत के कड़े रुख के चलते लद्दाख में तीन इलाकों से पीछे हटे चीनी सैनिक](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/06/images-2020-06-09T201159.892.jpeg)