भारत: कोरोना एक्टिव केस में आई कमी, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कम हुए मामले

भारत: कोरोना एक्टिव केस में आई कमी, 24 घंटे में 4 हजार से ज्यादा कम हुए मामले

देश में एक दिन में कोरोना एक्टिव केस में कमी आई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 54 हजार 300 केस आए, वहीं 880 लोगों की मौत हो गई, राहत की बात यह रही कि इससे ज्यादा 58 हजार 172 ठीक हो गए, कल सबसे ज्यादा 4753 एक्टिव केस कम हुए, इससे पहले 29 मई को 3866 एक्टिव केस कम हुए थे, कोरोना महामारी के बीच अब तक 5 बार ऐसा हुआ है, जब एक्टिव केस में कमी आई है, वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 27 लाख 1 हजार 604 हो गई है, इसमें 6,76,900 सक्रिय मामले हैं, कोरोना से अब तक कुल 51,797 मौत हुई है, 19,19,843 लोग कोरोना संक्रमण से इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, वहीं जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े उत्तर प्रदेश में भी कोरोना एक्टिव केस के आंकड़ों में कमी देखी जा रही है, मध्यप्रदेश में बीते चार दिन में करीब 4000 नए कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं, लेकिन अगस्त के बीते दिनों 13771 नए केस मिले, जबकि 12056 मरीज स्वस्थ होकर लौट गए, यानी रिकवरी रेट 87.55% रहा, अब नए संक्रमित और हर दिन स्वस्थ होने वालों का अंतर सिर्फ 12.5% रह गया है, वहीं बिहार में धीरे-धीरे लोगों में कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होने लगी है, यह खुलासा पूरे देश में किए गए सीरो सर्वे में हुआ है, देश के 66 जिलों में हुए सर्वे में 7 जिले बिहार के भी हैं। इनमें पटना, वैशाली, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, कटिहार और भागलपुर शामिल हैं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार 17 अगस्त को 8 लाख 99 हजार 864 सैंपल की जांच की गई, इसके साथ ही देश में अब तक 3 करोड़ 9 लाख 41 हजार 264 टेस्ट किए जा चुके हैं, कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद पहली बार भारत में रोजाना आने वाले नए केस का 7 दिनों का औसत अमेरिका या ब्राजील से अधिक है, लगातार एक हफ्ते तक भारत में इन दो देशों की तुलना में हर दिन अधिक नए केस रिपोर्ट हुए हैं |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *