देश में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है, कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत के आंकड़ों का ग्राफ भी तेजी से बढ़ रहा है, देश में संक्रमितों की संख्या 15 लाख के करीब पहुंची रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 47,704 मामले सामने आये हैं, जबकि 654 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है, भारत में अबतक 14 लाख 83 हजार 157 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 33425 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 52 हजार 743 मरीज ठीक भी हुए हैं, 4 लाख 96 हजार 988 लोगों का अस्पतालों में इलाज जारी है, अगर उत्तराखंड की बात करें, तो यहां कोरोना पीडितों की संख्या बढ़कर 6328 हो गई, प्रदेश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या अब 66 हो गई है, देवभूमि में अब तक कुल 3,675 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, और अभी 2549 मरीजों का इलाज चल है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 1,31,219 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 3,853 तक पहुंच गई है, वहीं देश में एक दिन में 654 लोगों की मौत की संख्या अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है, अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 445 और 556 मौतें हुई हैं, हालांकि भारत में मरीजों के रिकवरी रेट में इजाफा होने के साथ 64.19% और डेथ रेट 2.30% तक पहुंच गया है|