देश में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है, बीते 24 घंटे में 83,883 नए मामले सामने आए, इसी के साथ, देश में कोरोना मरीजों की संख्या 38 लाख के आंकड़े को पार कर गई है, 83,883 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 38,53,407 हो गई है, पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 1,043 लोगों की मौत हुई है, देश में अब तक कुल कोरोना संक्रमण से 67,376 लोगों की मौत हो चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में 8,15,538 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज अस्पतालों में चल रहा है, और 29,70,493 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं, देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 2,02,048 संक्रमण के नए मरीज सामने आए हैं,भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 2 सितंबर तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 4,55,09,380 है, जिसमें 11,72,179 सैंपल का टेस्ट कल किया गया, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत की कोविड19 रिकवरी 29 लाख से ज्यादा है. रिकवरी रेट 76.94 फीसदी से अधिक हो गई है, भारत का कोरोना मामलों की मृत्यु दर (CFR) 1.76 फीसदी पर है, जो दुनिया के देशों में सबसे कम है, ग्लोबल CFR 3.3 फीसदी है, भारत में प्रति 10 लाख आबादी पर 48 मौतें हुई हैं, जो भी दुनिया में सबसे कम में से एक है जबकि इसकी वैश्विक औसत प्रति 10 लाख आबादी पर 110 मौतों का है |