देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़त हो रही है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 1396 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं, वहीं देश में रिकवरी रेट बढ़कर 22.17 हो गई है स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, देश के 16 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 28 दिनों में कोरोना का कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है, इस सूची में शामिल होने वाले तीन नए जिले- महाराष्ट्र में गोंदिया, कर्नाटक में देवांगेरे और बिहार में लखीसराय है, वहीं 85 जिले ऐसे हैं जहां पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया, कोरोना वायरस संकट की वजह से देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है फ्रंटलाइन वर्कर्स या किसी समुदाय के साथ कोरोना की वजह से भेदभाव नहीं होना चाहिए।
गृहमंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए लॉकडाउन के दौरान कुछ गतिविधियों को अनुमित दी गई है, 26 अप्रैल तक देश में लगभग 80 फीसदी से अधिक गेहूं की कटाई हो चुकी है, 2000 से अधिक मुख्य मंडियों का संचालन शुरू हो रहा है, जहां दाल और तिलहन की खरीद जारी है, ‘किसान रथ’ ऐप ने कृषक और व्यापारियों के बीच लॉकडाउन के दौरान खरीद और बिक्री को सरल कर दिया है, 80 हजार से अधिक कृषक और 70 हजार से अधिक व्यापारी किसान रथ ऐप पर पंजीकृत हैं, मनरेगा के तहत भी कार्यों में गति आई है, दो करोड़ से ज्यादा श्रमिकों को रोजगार प्राप्त हुआ है।