देश में कोरोना का ग्राफ लगातार अनियंत्रित हो रहा है, बीते 48 घंटे में कोरोना के करीब एक लाख मामले सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 49,310 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 740 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 12 लाख 87 हजार 945 हो गई है, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में कोरोना के 4,40,135 एक्टिव केस है, और 8,17,208 लोग ठीक हो चुके हैं, सबसे ज्यादा कोविड-19 प्रभावित महाराष्ट्र में कोरोना केस 3.47 लाख हैं, जबकि 12,854 लोगों की मौत हुई है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु में 1.92 लाख कोरोना के केस हैं, वहीं तीसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली में 1.27 लाख केस हैं, इन सब के बीच राहत की बात ये भी है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है, देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 63.45% हो गया है।