भारत: कोरोना मरीजों की संख्या 30 लाख के पार, अब तक 56,706 की मौत

भारत: कोरोना मरीजों की संख्या 30 लाख के पार, अब तक 56,706 की मौत

देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 30 लाख के पार हो गई है, शनिवार को एक दिन में कोरोना केसों में सबसे ज्यादा 70,488 नए केस सामने आए हैं, और 918 लोगों की मौत हुई, अब तक देश में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 56,706 तक पहुंच गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के 23 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 69,230 नए मामले सामने आए और 912 लोगों की मौतें हुई हैं, कुल मामलों में से एक्टिव केस 7,07668 हैं, अब तक 22,80,566 मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं, देश में कोरोना से रिकवरी रेट 73 फीसदी से अधिक हो चुका है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के अनुसार देश में 21 अगस्त तक कुल 3,44,91,073 सैंपल्स की ​टेस्टिंग हो चुकी है, इसमें से 10,23,836 सैंपल्स अकेले 20 अगस्त को टेस्ट हुए, इन सबके बीच राहत की बात यह है कि भारत में कोविड-19 से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है, भारत दुनियाभर में कोविड-19 की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *