देशभर में लॉकडाउन के बीच कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है, शुक्रवार की शाम 4 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 896 नए मामले आए हैं और 37 लोगों की मौत हुई, इसी के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 6761 हो गई है इसमें 6039 सक्रिय हैं, जिनमें 516 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है अबतक देश में कोरोना से 206 लोगों की मौत हुई है, राजस्थान में 26, गुजरात के वडोदरा में 21, मध्यप्रदेश में 14, महाराष्ट्र में 16, कर्नाटक में 10 और बिहार में दो नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से असम में पहली मौत हुई है स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में कम्युनिटी ट्रांसमिशन की स्थिति नहीं 16002 टेस्ट में दो फीसदी पॉजिटिव हैं लेकिन लोगों को रोकोना संक्रमण से सावधान रहने की जरूरत है।