देश में अनलॉक-2 के बाद से कोरोना वायरस के ग्राफ में लगातार बढ़त बनी है, मंगलावार को एक दिन में कोविड-19 के 22,252 नये मामले सामने आए, और 24 घंटे में संक्रमण से 467 लोगों की मौत हुई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आकंड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल केस की संख्या 7 लाख 19 हजार 665 तक पहुंच गई है, वहीं इस महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 20,160 है, कोरोना वायरस संक्रमण से डिस्चार्ज लोगों की संख्या 4 लाख 39 हजार 947 है, फिलहाल देश में 2 लाख 59 हजार 557 एक्टिव केस हैं, सोमवार 6 जुलाई को 2,41,430 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई, जिसके बाद देश में अब तक कुल 1 करोड़ 2 लाख 11 हजार 92 लोगों की टेस्टिंग हो चुकी है, रविवार 5 जुलाई के मुकाबले सोमवार को 60 हजार 834 ज्यादा नमूनों की टेस्टिंग हुई, देश में लगातार पांचवे दिन कोरोना वायरस के संक्रमण के बीस हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, रविवार को रूस को पीछे छोड़ते हुए कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित होने वाला भारत तीसरा देश बन गया, कोविड-19 संक्रमण के कुल मामलों में अब केवल अमेरिका और ब्राजील ही भारत से आगे हैं |
