देश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेज़ी से बढ़ रहा है, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी 21 मई के आंकड़ों के मुताबिक, देश में इस वक्त कोविड-19 पॉजिटिव केसों की संख्या 1,12,359 है, देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 3,435 लोगों की मौत हो चुकी है, और 45,230 मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना एक्टिव केस 63,624 हैं, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 5,609 नये मामले सामने आए और 132 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई, सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है जहां 39,297 पॉजिटिव केस हैं, महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2345 नये केस सामने हैं, जबकि 4 पुलिसकर्मियों समेत 64 लोगों की मौत हुई है, वहीं देश के सबसे बड़े प्रदेश यूपी में गुरूवार को एक दिन में सबसे ज्यादा कोविड-19 के मरीज मिलने का रिकार्ड बन गया, देर रात तक प्रदेश में 341 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं प्रदेश में कोरोना के कुल मरीजों की संखया 5515 हो गई है, बिहार सरकार के सूचना और जनसंपर्क विभाग के अनुसार 24 घंटे में राज्य में कोरोना संक्रमण के 96 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 1872 हो गई है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को 24 घंटे में कोरोना वायरस के 571 नए मामले सामने आए हैं, दिल्ली में अब कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 11659 हो गई है, और 194 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है ।