देश में कोरोना महामारी संकट कम होने का नाम नहीं ले रहा है, कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा 9 लाख को पार कर गया, covid19india.org के मुताबिक हैं अब तक 9 लाख 7 हजार 645 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, इनमें 5 लाख 69 हजार 753 मरीज ठीक हो चुके हैं 3 लाख 10 हजार 377 लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि 23 हजार 711 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया, देश में इस महामारी से सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, तामिलनाडु और राजधानी दिल्ली प्रभावित हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या अब तक पांच लाख के पार पहुंच गई है, सोमवार को लगातार चौथा दिन 27 हजार से ज्यादा केस पाये गए, इसमें सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में 6,498 और तमिलनाडु में 4328 केस बढ़े, कर्नाटक में 2,738, आंध्र प्रदेश में 1,935, उत्तर प्रदेश में 1,654, तेलंगाना में 1,550, पश्चिम बंगाल में 1,435, असम में 1,001, बिहार में 1,116 लोग संक्रमित पाए गए हैं, देश में जिस तरह से कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, इससे अमेरिका के बाद भारत दूसरा देश हो गया है जहां हर दिन कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस आ रहे हैं |