कोविड-19 से पूरी दुनिया लड़ रही है और भारत भी इसमें पीछे नहीं है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हर देशवासी अब इस आपदा को अवसर में बदलने की इच्छाशक्ति के साथ काम कर रहा है, पीएम मोदी ने देशवासियों और उद्योग जगत से अपील की जिस क्षेत्र में भारत पिछड़ा हुआ है, वहां आत्मनिर्भर बनने का यही मौका है, ICC के कार्यक्रम में संबोधित करते हुए पीएम ने अपने भाषण की शुरुआत बंगाली से की, पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना संकट झेल रहे देश को आज के वक्त में आत्मनिर्भर होना जरूरी है, दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी, आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जो चीज़ें हमें विदेश से मंगवानी पड़ती है, हमें विचार करना होगा कि वो हमारे देश में कैसे बने और फिर कैसे हम उसका निर्यात करें, पीएम ने कहा कि यही वक्त है कि लोकल के लिए वोकल हुआ जाए. आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत बड़े रिफॉर्म का ऐलान किया गया, अब उन्हें ज़मीन पर उतारा जा रहा है, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज कोई भी कंपनी सीधे पीएमओ तक अपने सामान या प्रपोज़ल को पहुंचा सकते हैं, लोगों को GEM से जुड़ना होगा ताकि देसी कंपनियों का सामान सरकार भी खरीदे, पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई हम पूरी शिद्द से लड़ रहे हैं, हमें इस आपदा को अवसर में बदलना है, यह आपदा हमारे देश के लिए बड़ा टर्निंग पाइंट बना है, और इस पर विजय पाकर रहेंगे |