भारत-चीन के बीच LAC पर गलवान घाटी में दोनों देशों के सैनिकों में हुए खूनी संघर्ष में भारत के करीब 20 जवान शहीद हुए हैं, वहीं भारतीय सेना के मुंहतोड़ जवाब में चीन के 43 जवान मारे गए हैं, जबकि और सैनिकों भी घायल हो सकती है, वास्तविक नियंत्रण रेखा पर हिंसक झड़प को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि 15 जून को चीन की ओर से स्थिति बदलने के प्रयास के परिणामस्वरूप ऐसा हुआ, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और विदेशमंत्री एस जयशंकर ने दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जानकारी, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षामंत्री, विदेशमंत्री और एनएसए ने ताजा हालात और आगे की रणनीति पर चर्चा की, सूत्रों के मुताबिक, लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प के बाद घायल और मारे गए चीनी सैनिकों को एयरलिफ्ट करने के लिए एलएसी के पास हेलिकॉप्टर की गतिविधियों में तेजी देखी गई|