भारत-चीन सीमा विवाद के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अचानक लद्दाख के दौरे पर पहुंचे हैं, पीएम के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी मौजूद हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह-सुबह नीमू की फॉरवर्ड पोस्ट पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सेना, वायुसेना और आईटीबीपी के अफसरों के साथ बातचीत की, इस दौरान पीएम मोदी ने बहादुर सैनिकों से भी मुलाकात की और सेना की तैयारियों का जायजा लिया।