भारत और चीन के सैनिकों के बीच पूर्वी लद्दाख में एक बार फिर बॉर्डर पर झड़प हुई है, पैंगोंग झील इलाके के पास दोनों देशों के सैनिक 29-30 अगस्त की रात को आमने-सामने आ गए, सेना के मुताबिक पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों ने पहले से बनी सहमति का उल्लंघन करते हुए पूर्वी लद्दाख में घुसपैठ की कोशिश की, जब भारतीय सेना ने पैंगों और पैंगोंग झील एरिया में चीनी सैनिकों को घुसने से रोका, चीनी सैनिक रुकने को तैयार नहीं हुए, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प हो गई, पैंगोंग झील के पास चीन बार-बार भारतीय फिंगर-4 पर अपना दावा जताता है. उस पर कब्जा करना चाहता है, वहीं चीनी विदेश मंत्रालय की ओर से घुसपैठ की बात मानने से इनकार कर दिया है. चीन की ओर से बयान दिया गया कि बॉर्डर पर मौजूद चीनी सैनिकों ने LAC को पार नहीं किया है, दोनों देशों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत जारी है |
