भारत-चीन सीमा पर सैनिकों के बीच झड़प हुई है, लद्दाख के गलवान घाटी में पीछे हटने की प्रक्रिया के दौरान देर रात दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंस झड़प में भारत सेना के कमांडिंग ऑफिसर समेत दो जवानों की मौत हुई है, जबकि चीनी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के अनुसार चीन के पांच सैनिक मारे गए और 11 चीनी सैनिक हिंसक झड़प में घायल हुए हैं, इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हालात की जानकारी दी, इससे पहले राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर के साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की, उधर सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने पठानकोट सैन्य स्टेशन की यात्रा रद कर दी है, फिलहाल चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सोमवार को भारतीय सेना ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन किया है, साथ ही यह भी कहा है कि वो भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को सुलझाने के लिए एलएसी पर शांति व स्थायित्व बहाली के लिए सहमत हैं, दोनो पक्षों के बीच जमीनी तौर पर बातचीत जारी है, ताकि दोनों ओर तनाव को खत्म किया जा सके ।