गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच सोमवार की रात हुई हिंसक झड़प को लेकर भारत ने इसके लिए पूरी तरह से चीन को जिम्मेदार बताया, चीनी विदेशमंत्री वांग यी के साथ बातचीत में विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कड़ा रुख अपनाते हुए ये बातें कही, दोनों देशों के विदेश मत्रियों की फोन पर बातचीत के बाद विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि एस जयशंकर ने चीन के विदेशमंत्री से साफ कह दिया कि इस अप्रत्याशित हमले का द्विपक्षीय संबंधों पर गहरा असर पड़ेगा, इतना ही नहीं भारतीय विदेश मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि गलवान घाटी पर जो कुछ हुआ वो पूर्व नियोजित था, चीनी विदेशमंत्री से बात करते हुए एस जयशंकर ने कहा कि आपसी सहमती बनी थी, कि स्थिति को जिम्मेदारी से संभाला जाएगा और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की पहल की जाएगी, भारत सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि चीनी विदेशमंत्री वांग यी ने बातचीत पर ज़ोर देते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच बनी सहमति का पालन होना चाहिए, विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने इस बात पर सहमति जताई है, कि सैनिक झड़प के बाद उत्पन्न हालात से ठीक से निपटा जाएगा, दोनों देश सैन्य स्तर पर बातचीत से बनी सहमति के अनुसान कदम उठाएंगे और तनाव की स्थिति को जल्द ही शांत करेंगे |