भारत के दो दिवसीय दौरे के बाद मंगलवार की रात राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका रवाना हो गए, इससे पहले दिल्ली में उन्होंने पीएम मोदी के साथ साझा प्रेस वार्ता की और अमेरिकी दूतावास में भारतीय CEO से मिले, राष्ट्रपति ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आतंकवाद पर पाकिस्तान को नसीहत भी दी, 42 मिनट के प्रेस कॉन्फ्रेंस में ट्रंप ने कहा कि भारत का बाजार बड़ा यहां कई कंपनियां निवेश कर रही हैं, भारत आने वाले समय में बहुत सशक्त होने जा रहे हैं,H-1B वीजा पर ट्रंप ने कहा कि इसको लेकर पीएम मोदी से बातचीत हुई थी, आर्टिकल-370 भारत-पाकिस्तान के बीच का मामला है, ये लंबे वक्त से चला आ रहा है, CAA पर भारत खुद फैसला करेगा. ये उसका अंदरूनी मामला है, आतंकवाद के खिलाफ भारत-अमेरिका एक हैं, इस्लामिक आतंकवाद ना फैले इस दिशा में हम प्रयासरत है, सीरिया में जो हुआ उसे पूरे दुनिया ने देखा, रेडिकल इस्लाम जड़ से खत्म करने का प्रयास जारी है, इसके लिए सभी देशों को मदद के लिए आगे आना चाहिए, इसे लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे.
![भारत दौरे के बाद अमेरिका लौटे प्रेसिंडेंट ट्रंप](http://www.samacharindia24.com/wp-content/uploads/2020/02/74308181.jpg)