भारत-अमेरिका बिजनेस काउंसिल (USIBC) के इंडिया आइडियाज समिट को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया, बुधवार को हुए अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी इस बात से सहमत हैं कि दुनिया को एक बेहतर भविष्य की जरूरत है, और हम सभी को मिलकर भविष्य को आकार देना है, पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि भारत के लिए वैश्विक आशावाद है, इसकी वजह है कि भारत खुलेपन, अवसरों और विकल्पों के परफेक्ट कॉम्बिनेशन की पेशकश करता है, भारत लोगों और गवर्नेंस में खुलेपन को सेलिब्रेट करता है, पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 6 सालों में हमने अपनी अर्थव्यवस्था को अधिक खुला और सुधारों भरा बनाने क लिए कई प्रयास किए, सुधारों ने प्रतिस्पर्धात्मकता में बढ़ोत्तरी, बेहतर पारदर्शिता, विस्तारित डिजिटलाइजेशन, ग्रेटर इनोवेशन और अधिक नीतिगति स्थिरता को सुनिश्चित किया है, भारत ने कृषि सेक्टर में हाल ही में ऐतिहासिक सुधार किए हैं, एग्रीकल्चरल इनपुट्स और मशीनरी, एग्रीकल्चर सप्लाई चेन मैनेजमेंट, रेडी टू ईट आइटम्स, फिशरीज और ऑर्गेनिक प्रॉड्यूस में निवेश के अवसर हैं, भारत आपको हेल्थकेयर में निवेश के लिए आमंत्रित करता है, भारत का हेल्थकेयर सेक्टर हर साल 22 फीसदी से अधिक की तेजी से बढ़ रहा है, हमारी कंपनियां भी मेडिकल टेक्नोलॉजी, टेलीमेडिसिन और डायग्नोस्टिक्स के प्रॉडक्शन में तरक्की कर रही हैं, भारत के सिविल एविएशन में भी ग्रोथ की काफी संभावना है, अगले 8 सालों में हवाई यात्रियों की संख्या के दोगुने से अधिक होने की उम्मीद है, आने वाले दशक में प्राइवेट इंडियन एयरलाइंस की योजना 1000 से अधिक विमान बेड़े में शामिल करने की है, भारत में डिफेंस, स्पेस, फाइनेंस, इंश्योरेंस सेक्टरों में निवेश की आपार संभावनाएं हैं, भारत अमेरिकी कंपनियों को सभी सहुलियतें देगा, इंडिया आइडियाज समिट की थीम ‘बिल्डिंग ए बैटर फ्यूचर’ है, इस साल 2020 में भारत-अमेरिका बिजनेस काउंसिल की स्थापना के 45 साल पूरे हो चुके हैं, इस वर्चुअल समिट में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और उनके अमेरिकी समकक्ष माइक पॉम्पियो भी मौजूद रहे |