देश में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच शुक्रवार को 24 घंटों के भीतर कोरोना के रिकॉर्ड 50 नये मामले सामने आये हैं, एक दिन में कोरोना पीड़ितों की संख्या में यह सबसे बड़ा इजाफा है देश में कोरोना से 4 मौत के साथ संक्रमितों की संख्या 258 तक पहुंच गई, जबकि 6,700 से अधिक संदिग्धों को कड़ी निगरानी में रखा गया है, वहीं उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 23 केस आए हैं, राजधानी लखनऊ में कई मामले सामने आने के बाद होटल ताजमहल, समेत कई कैफे, सैलून-ब्यूटी पार्लर को बंद किया गया है, महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक पाये जाने के बाद पांच शहरों में कामबंदी लागू कर दी है।