देश में कोविड-19 संक्रमण लगातार बढ़ रहा है, कोरोना मरीजों के मिलने की रफ्तार कई गुना तक बढ़ चुकी है, अब सिर्फ तीन दिनों में ही नए मरीजों का आंकड़ा 1 लाख को पार कर गया, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 37,148 नए मामले सामने आए हैं, और 587 लोगों की मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 11 लाख 92 हजार 915 तक पहुंच गई है, वहीं देश में अब तक 28,732 लोगों की मौत कोरोना से हुई है, कोरोना संक्रमण से अब तक 7,53,050 लोग ठीक भी हो चुके हैं, और 4 लाख 11 हजार 133 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है, ICMR के आंकड़ों के मुताबिक भारत में अब हर रोज 3 लाख से ज्यादा टेस्ट हो रहे हैं. 21 जुलाई को देशभर में 3,43,243 कोरोना टेस्टिंग की गई हैं, अब तक कुल 1,47,24, 546 लोगों का कोरोना सैंपल टेस्ट किया जा चुका है।