देश में कोरोना महामारी का संकट लगातार बढ़ रहा है, मरीजों की तेजी से बढ़ती संख्या ने सरकार के साथ-साथ लोगों की भी नींदें उड़ा रखी है, पिछले 24 घंटे में कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा 69,652 मामले सामने आए है, जिसके साथ ही देश में संक्रमितों का आंकड़ा अबतक 28 लाख 36 हजार 952 तक पहुंच गया है, अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 54 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव केस की संख्या 6 लाख 86 हजार हो गई और 20 लाख 96 हजार 664 लोग ठीक हो चुके हैं, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2.93 गुना अधिक है, राहत की बात ये है कि भारत में रिकवरी रेट बेहतर हो रहा है और अभी तक करीब 21 लाख मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं, कोरोना का सबसे ज्यादा कहर महाराष्ट्र पर टूटा है. यहां कोरोना संकट बेकाबू होता जा रहा है और मरीजों की मौत की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है, अगर विश्व की बात करें तो अमेरिका और ब्राजील में बीते दिन क्रमश: 43,237 और 48,541 नए मामले आए हैं. इससे पहले भारत में 13 अगस्त को रिकॉर्ड 66,999 कोरोना मामले आए थे, अब एक दिन 69,652 कोरोना के नये मामलों ने लोगों की चिंता को और बढ़ा दिया है।