देश में कोरोना संक्रमण सबसे तेजी से फैल रहा है कुल संक्रमितों की संख्या 22 लाख के पार पहुंच गई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 62409 नए मामले सामने आए और 1007 मौतें हुईं, देश में अबतक 22 लाख 15 हजार 74 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, और कोरोना संक्रमण से अब तक कुल 44, 457 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 लाख 35 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, देश में पहली बार एक दिन में 7 लाख से अधिक कोरोना सैंपल की जांच की गई है. इनकी संख्या 7,19,364 है. इस बीच देश में कोरोना जांच को लेकर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से अगस्त के अंत तक निर्धारित किए गए लक्ष्य तक पहुंच रही है, आईसीएमआर ने देश में अगस्त के अंत तक रोजाना 10 लाख कोरोना सैंपल की जांच का लक्ष्य रखा है, एशिया में 49 लाख 57 हजार 753 मरीज है, इनमें 43% मामले केवल भारत में हैं, यहां संक्रमण के 22 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, वहीं एशिया में अब तक 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत भी हो चुकी है,भारत के बाद सबसे ज्यादा 3 लाख 24 हजार मामले ईरान में हैं, वहीं दुनियाभर में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमण का आंकड़ा 2 करोड़ हो गया 31 दिसंबर को पहला मामला सामने आने के बाद 1 करोड़ केस होने में 180 दिन लगे, जिसके बाद केवल 43 दिन में ही कोरोना 1 करोड़ से बढ़कर दो करोड़ का आंकड़ा पार कर गया, अब कोरोना वायरस के कुल मामलों में केवल अमेरिका, ब्राजील और भारत में ही 50% यानी 1 करोड़ से ज्यादा मरीज हैं।
