देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, गुरूवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़े जारी किए, इसके अनुसार पिछले 24 घंटे में 19 हजार 148 केस सामने आए हैं, और 434 लोगों की मौत हुई है, देश में अब तक 6 लाख 5 हजार 220 केस सामने आये हैं, इनमें से 2 लाख 26 हजार 947 एक्टिव केस हैं, वहीं 3 लाख 59 हजार 860 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, अब तक कोरोना से 17 हजार 834 लोगों की मौत हो चुकी है, वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है, 12 जून को देश में कुल मरीजों की संख्या 3 लाख को पार कर गई थी, और करीब 9 हजार लोगों की मौत हुई थी, महज 9 दिन बाद यानी 20 जून को मरीजों का आंकड़ा 4 लाख को पार कर गया है, और करीब 13 हजार लोगों की मौत हो गई, 6 दिन बाद 26 जून को मरीजों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया है, और करीब 16 हजार लोगों की मौत हो गई है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (IMCR) के मुताबिक बुधवार को देश में 2 लाख 29 हजार 588 सैंपल की जांच की गई, अब तक देश में 90 लाख 56 हजार 173 टेस्ट किए जा चुके हैं, कोरोना केस के मामले में भारत अभी चौथे नंबर पर है, भारत से अधिक केस अमेरिका, ब्राजील और रूस में है, जिस रफ्तार से भारत में केस बढ़ रहे हैं उससे लगता है कि अगले दो से तीन दिनों में भारत, रूस को पीछे कर देगा, अगर दुनियाभर की बात की जाए तो कुल 1 करोड़ 8 लाख से अधिक केस हैं, और अब तक दुनियाभर में कोरोना संक्रमण से 5 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।