देश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, तेजी से फैलते कोरोना ने करीब 50 लाख लोगों को अपनी जद में ले लिया है, इसके संक्रमण से अब तक 80 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है, इन सबके बीच 25 सांसदों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर हड़कंप मच गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘कोरोना से जो परिस्थिति बनी है उसमें जिन सतर्कताओं के विषय में सूचित किया गया है, उन सतर्कताओं का पालन हम सबको करना ही करना है और ये भी साफ है कि जब तक दवाई नहीं तब तक कोई ढिलाई नहीं हो सकती, बीते 24 घंटों में 83,809 नए मामले सामने आए हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 49 लाख 30 हजार हो गई है, इनमें से 80,776 लोगों की मौत हो चुकी है, एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 90 हजार हो गई और 38 लाख 59 हजार लोग ठीक हो चुके हैं, कोरोना के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है, राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, मृत्यु दर गिरकर 1.63% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 20% हो गई है, इसके साथ ही रिकवरी रेट भी 78% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है, ICMR के अनुसार 14 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 5 करोड़ 83 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग सोमवार को हुई थी, पॉजिटिविटी रेट 7 फीसदी से कम है, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं|