देश में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, पहली बार एक दिन में कोविड-19 के 25 हजार के करीब नए केस सामने आए हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 24,805 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 613 मरीजों की मौत हुई है, इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6 लाख 73 हजार 165 तक पहुंच गई है, कुल मामलों में 2,44,814 सक्रिय मामले हैं, वहीं अभी तक 4,09082 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक देश में 19,268 लोगों की जान जा चुकी है, राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब 97,200 हो गई है, जिसमें 68,256 लोग डिस्चार्ज, 25,940 एक्टिव केस हैं और संक्रमण से 3,004 मौत हो चुकी है, वहीं देश के सबसे बड़े सूबे में उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 772 नए मामले सामने आए हैं, अब राज्य में 7,627 एक्टिव केस, 18154 लोगों को अब तक डिस्चार्ज किया गया है, और कोविड-19 से 773 लोगों की मौत हुई है, देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 60.77 % हो गया है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में अब तक कोविड-19 के लिए 3 जुलाई तक कुल 95 लाख 40 हजार 132 सैम्पल टेस्ट किए गए हैं|