देश में लाख कोशिशों के बावजूद कोविड-19 के संक्रमण में कमी नहीं आ रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में 11,502 नए मामले सामने आए हैं, यह एक दिन में अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले हैं, बीते 24 घंटों में कोरोना से 325 लोगों की मौत हुई है, देश में अब तक कुल 3 लाख 32 हजार 424 मामले सामने आ चुके हैं, कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा बढ़कर 9,520 तक जा पहुंचा है, हालांकि देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या एक्टिव से बढ़कर 1,69,798 तक पहुंच गई है, जबकि एक्टिव केस की संख्या घटकर 1,53,106 हो गई है, इसके बीच का अंतर भी तेजी से बढ़ता जा रहा है, कोरोना संक्रमण की चपेट में आए मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी सुधार हो रहा है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 15 जून सुबह 9 बजे तक कुल 57,74,133 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, पिछले 24 घंटों में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 1 लाख 15 हजार 519 है।