भारत में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 6767 केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 1.31 लाख के पार

भारत में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 24 घंटे में 6767 केस, कुल आंकड़ा पहुंचा 1.31 लाख के पार

भारत में कोविड-19 वायरस के नए मामले लगातार बढ़ रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6767 नए केस सामने आए, और कोरोना संक्रमण से 147 लोगों की मौत हुई है, कोरोना के इन नए केसों के आने के साथ ही देश में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,31,868 तक पहुंच गई है, देश में अब तक कोरोना वायरस से 3,867 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में अभी तक 73,560 एक्टिव केस हैं जबकि 54,440 मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक 1,577 मरीजों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, मौत के आंकड़ों के मामले में गुजरात दूसरे नंबर पर है जहां 829 मरीजों की मौत हुई है, देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण से 155 लोगों की मौत हुई है, जबकि देश की राजधानी दिल्ली में संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 231 है, पिछले एक महीने में करीब एक लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इस सप्ताह नए मामलों में तेजी आई है, और प्रतिदिन औसतन साढ़े पांच हजार नये मामले सामने आ रहे हैं ।

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *