कोविड-19 के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए, शनिवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 6654 नए केसों की पुष्टि हुई है, और 134 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है, अगर देश की बात की जाए तो अब तक कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है, देश में अब तक कोविड-19 संक्रमण से 3,720 लोगों की जान जा चुकी है, देश में अभी 69,597 पॉजिटिव केस हैं जबकि 51,783 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, देश में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में 24 घंटे में 2940 नए मामले सामने आए जो किसी एक दिन में सबसे ज्यादा है, सात वें दिन लगातार 2,000 से अधिक मामले सामने आए, अब तक कुल मामले 44,582 मामलों की पुष्टि हो चुकी है, यहां 24 घंटे में 63 लोगों की मौतें हुई हैं अब तक कुल 1,517 की कोरोना से मौत हुई है, वहीं अकेले मुंबई में 29 हजार कोरोना के केस आए हैं, जो कई राज्यों से ज्यादा हैं 14,753 केसों के साथ तमिलनाडु दूसरे नंबर पर है जबकि राजधानी दिल्ली में कोविड19 केसों की संख्या 12,319 है, आपको बता दें कि लॉकडाउन 4.0 शुरू होने के 5 दिनों बाद ही 30 हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, वहीं बिहार, झारखंड और ओडिशा में पिछले 20 दिनों में सबसे अधिक प्रवासी मजदूर संक्रमित पाये गये हैं, बिहार में जहां कुल संक्रमित मरीजों में 57 फीसदी प्रवासी है, वहीं झारखंड में 47 और ओडिशा में 95 फीसदी मरीज हैं |