भारत में 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए केस, 834 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 60,963 नए केस, 834 लोगों की मौत

देश में तेजी से फैल रहे कोविड-19 का कहर जारी है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 60,963 नए मामले सामने आए और 834 मौतें हुईं, वहीं देश में अब तक 23 लाख 29 हजार 638 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से कुल 46,091 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 16 लाख 39 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं, महाराष्ट्र में 1 लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है, इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं, जबिक लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 831 नए केस सामने आए हैं, ये एक दिन का सबसे बड़ा आंकड़ा है, इसके साथ ही राजधानी लखनऊ में कुल कोरोना केस की संख्या 14,000 के आंकड़े को पार कर गई है, कोविड-19 के लिए 11 अगस्त 2020 तक 2,60,15,297 नमूनों को टेस्ट किया गया है, जिसमें कल 7,33,449 टेस्ट किए गए हैं, कोरोना बढ़ने की रफ्तार के मामले में भारत दुनिया में पहले नंबर पर है, वहीं कोरोना एक्टिव केस के हिसाब से भारत, अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश है |

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *