भारत में 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नये केस, 551 लोगों की मौत

भारत में 24 घंटे में कोरोना के 28,637 नये केस, 551 लोगों की मौत

देश में कविड-19 संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों ने सरकार की चिंताएं बढ़ा दी हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते एक दिन में कोरोना के 28,637 नये मामले सामने आए हैं, जब​कि कोरोना संक्रमण से 551 मरीजों की मौत हुई है, अब तक देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 8 लाख 49 हजार 553 हो गई है, वहीं देश में कोरोना से अब तक 22,674 लोगों की मौत हो चुकी है, आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के अब 2,92,258 एक्टिव केस हैं, और कोरोना संक्रमण से 5 लाख 34 हजार 620 लोग ठीक भी हो चुके हैं, सबसे ज्यादा संतोषजनक बात है कि कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 62.92% हो गया है, देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, राज्य में कोरोना के कुल मामले 2,46,600 तक पहुंच गए हैं, वहीं मृतकों की संख्या 10 हजार 116 तक पहुंच गई, देश की राजधानी दिल्ली में फिलहाल कोरोना वायरस के नये मामलों में थोड़ी राहत दिखाई दे रही है, दिल्ली में कोरोना के कुल 1 लाख 10 हजार 921 मामले सामने आ चुके हैं, इनमें अब तक कुल 87,692 मरीज ठीक हो चुके हैं, यहां रिकरवी रेट 79.05 फीसदी है, जबकि राजधानी दिल्ली में अब तक कुल 7 लाख 68 हजार 617 टेस्ट किए जा चुके हैं|

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *