चीन में तबाही मचाने वाला ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण अब भारत में भी पहुंच गया है, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि बंगलूरू में इसके पहले मामले की पुष्टि की गई है, जहां एक आठ महीने की बच्ची को इस वायरस से संक्रमित पाया गया है, इसके साथ ही कर्नाटक में तीन महीने की बच्ची और आठ महीने के दो बच्चों में संक्रमण पाया गया है, इसके अलावा गुजरात में दो महीने के बच्चे में भी संक्रमण पाया गया है।
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने की खबरें आ रही हैं, इसे लेकर भारत में भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कड़ी निगरानी शुरू कर दी है, कई राज्यों ने एडवाइजरी और अलर्ट जारी किया है, मंत्रालय ने कहा कि बंगलूरू के बैपटिस्ट अस्पताल में तीन महीने की एक बच्ची को बीमारी के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, बच्ची में एचएमपीवी होने की जानकारी मिली, इसी अस्पताल में आठ महीने के बच्चे में को भी संक्रमित पाया गया, 3 जनवरी 2025 को नमूना लिया गया था, हालांकि दोनों बच्चों की हालत ठीक है, दोनों संक्रमित बच्चों और उनके परिजनों ने कोई भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा नहीं की है।