राफेल लड़ाकू विमान बुधवार को अम्बाला एयरफ़ोर्स स्टेशन पर दोपहर 1 बजे से लेकर 3 बजे के बीच लैंड करेगा, ये फाइटर प्लेन UAE से भारत के लिए उड़ान भर चुके हैं, और अब से कुछ देर में अंबाला एयरपोर्ट पर इनकी लैंडिंग होगी, राफेल लड़ाकू विमानों को लेकर पूरा देश उत्साहित है,करीब 7300 किलोमीटर का सफर तय कर राफेल विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर लैंड करेंगे. वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया इन विमानों की अगवानी करेंगे, राफेल की लैंडिंग को देखते हुए अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर वायुसेना के ग्लोबमास्टर, चिनूक, हरक्युलिस AN-32 विमानों के साथ हेलिकॉप्टर्स की भी गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं|
लैंडिंग के बाद राफेल को ‘वाटर कैनन सैल्यूट’ दिया जाएगा, फिर पांचों राफेल एक कतार में खड़े किए जाएंगे, इसके बाद सैन्य समारोह होगा, राफेल के अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर उतरने के ऐतिहासिक पलों का गवाह बनने के लिए हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने की संभावना के चलते अंबाला में बुधवार को धारा 144 लगा दी गई है, इसके साथ ही फोटोग्राफी और विडियोग्राफी पर भी पाबंदी लगा दी गई है, लड़ाकू विमान राफेल के लिए अत्याधुनिक हैंगर और हथियारों को रखने के लिए डिपो तैयार किया गया है, राफेल की सुरक्षा को देखते हुए अंबाला एयरबेस से नजदीक 4 गांवों में धारा 144 लगा दी गई है, और पूरा प्रशासन हाई अलर्ट पर है, लोग छत पर भी इकट्ठा नहीं हो सकते हैं और राफेल की लैंडिंग के वक्त फोटो भी नहीं ली जा सकती है |