देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 लाख के पार पहुंच गई, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड 34 हजार 956 केस बढ़े हैं, इसके पहले सबसे ज्यादा 16 जुलाई को 32 हजार 607 लोग संक्रमित हुए थे, पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 687 मरीजों ने दम तोड़ दिया, देश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 3 हजार 832 कंफर्म केस पाये गए हैं, इनमें से 3 लाख 42 हजार 473 एक्टिव केस हैं, वहीं कोरोना से अब तक 25 हजार 602 लोगो की जान जा चुकी है, वहीं राहत की बात यह है कि अब तक कोविड-19 वायरस के संक्रमण से 6 लाख 35 हजार 756 लोग रिकवर भी हो चुके हैं, कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित केस और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है |