देश में कोविड-19 वायरस से संक्रमितों के आंकड़े में रिकॉर्ड बढ़त हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक इस वायरस से 11 लाख 18 हजार 43 मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है, रविवार को अब तक सबसे ज्यादा 40 हजार 425 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वहीं 681 मरीजों की मौत भी हुई है, इससे पहले शनिवार को ही सबसे ज्यादा 38 हजार 902 नए केस मिले थे, देश में अभी 3 लाख 90 हजार 459 एक्टिव केस है, अब तक कोरोना से 27 हजार 497 मरीजों की जान जा चुकी है, इस बीच राहत की खबर है कि देश में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी 7 लाख के पार हो गया है, कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा प्रभावित देश है, अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी बेहतर है|