देश में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, हर दिन पहले से ज्यादा कोरोना संक्रमण केस दर्ज किए जा रहे हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड-19 वायरस के 27 हजार 114 नए मामले सामने आए, और 519 लोगों की संक्रमण से मौत हुई, इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 8 लाख 20 हजार 916 तक पहुंच गई है, इनमें से 22,123 लोगों की मौत हुई है, जबकि 5 लाख 15 हजार लोग ठीक हुए हैं, इस वक्त 2 लाख 83 हजार कोरोना के एक्टिव केस हैं, महाराष्ट्र में 95 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है, दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और एक्टिव केस मामले में दिल्ली तीसरे नंबर पर है, IMRC के मुताबिक 10 जुलाई तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 1,13,07,002 है, जिसमें से 2,82,511 सैंपलों का टेस्ट शुक्रवार को किया गया है, वहीं भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है, अमेरिका, ब्राजील के बाद कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हिन्दूस्तान है, यहां संतोषजनक बात यह है, कि अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति काफी ठीक है।