देश में कोविड-19 वायरस की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, बीते तीन दिनों में डेढ़ लाख से ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 55 हजार 78 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, इस दौरान 786 लोगों की मौत हुई है, देश में गुरुवार तक 16 लाख 38 हजार 870 लोग कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं, देश में कोरोना के अब 545318 एक्टिव केस हैं, वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक 35 हजार 747 मरीजों की मौत हुई है, जबकि 10 लाख 57 हजार 805 लोग ठीक हो चुके हैं देश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 64.44% हो गया है, रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में 11 लाख कोरोना के केस की पुष्टि हुई है, इस महीने कोरोना मरीजों में करीब 63 फीसदी की बढोतरी हुई है, कोरोना एक्टिव केस के मामले में सबसे आगे महाराष्ट्र है, महाराष्ट्र में एक लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है, वहीं दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर कर्नाटक और चौथे नंबर पर आंध्र प्रदेश जबकि पांचवे नंबर पर दिल्ली है, वहीं दुनिया भर के आंकड़ों की बात की जाए तो एक्टिव केस के मामले में भारत चौथे स्थान पर है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की ओर से जारी आंकडों के अनुसार 30 जुलाई तक 1 करोड़ 88 लाख 32 हजार 970 लोगों की कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है, गुरुवार को 6 लाख 42 हजार 588 संभावित लोगों की टेस्टिंग हुई |