देश में कोरोना वायरस के संक्रमण का ग्राफ रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के करीब 10 हजार नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 273 लोगों की मौत हुई है, देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 2 लाख 26 हजार 770 पहुंच गई है, इसमें से 1,1,960 एक्टिव केस हैं, अब तक 1,09,462 लोग स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अब तक कुल 6348 लोगों की मौत हो चुकी है, देश में लगातार पांच दिन से नए मरीजों की संख्या आठ हजार से अधिक दर्ज की जा रही है, देश में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 1,06,737 है, स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार लोगों के स्वस्थ होने की दर 47.99 फीसद हो गई है।