देश में कोवि़ड-19 वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है, बीते 24 घंटों में कोरोना के 63,489 नए केस मिले हैं और 944 की मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार 16 अगस्त सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के हिसाब से देश में कोविड19 के कुल केस 25,89,682 हो चुके हैं, इसमें से एक्टिव केस 6,77,444 हैं, अब तक 18,62,258 मरीज ठीक हुए हैं और अब तक कोरोना संक्रमण से कुल 49,980 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना के कुल केस में भले ही बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन राहत की बात है कि हर हफ्ते बढ़ रहे एक्टिव केस में बड़ी गिरावट देखी जा रही है, तीन हफ्ते पहले 26 जुलाई से 1 अगस्त के बीच देश में जहां 99 हजार 994 एक्टिव केस बढ़े थे, वहीं बीते हफ्ते इसमें सिर्फ 49 हजार 658 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, देश में कोरोना से तेजी से मरीज ठीक हो रहे हैं फिलहाल देश की रिकवरी दर 71.91 फीसद है, कोरोना वायरस से मृत्यु दर 2 फीसदी से नीचे है, इसलिए भारत वैश्विक स्तर पर कोविड-19 की सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में शामिल हो गया है, 50,000 मौतों के आंकड़े को अमेरिका ने पिछले 23 दिनों में, ब्राजील ने 95 दिनों में और मैक्सिको ने 141 दिनों में पार किया है, वहीं भारत में 156 से ज्यादा दिन बीत जाने के बाद संक्रमण से 50 हजार लोगो की मौत के करीब पहुंच रहा है, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में 15 अगस्त तक 2,93,09,703 सैंपल्स का कोविड19 टेस्ट हुआ, इनमें से केवल 15 अगस्त के दिन 7,46,608 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई।