देश में कोविड-19 संक्रमितों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है, गुरुवार को पहली बार एक दिन में करीब 17 हजार कोरोना के नये मामले सामने आये हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 16, 922 नए मामले आए और संक्रमण से 418 लोगों की मौत हुईं है, देश में अबतक 4 लाख 73 हजार 105 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 14,894 की मौत हो चुकी है, जबकि दो लाख 71 हजार लोग ठीक भी हुए हैं,वहीं दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अब दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है,जबकि भारत में कोविड-19 केस बढ़ने की रफ्तार दुनिया में तीसरे नंबर पर बनी हुई है।