देश में कोरोना वायरस का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोविड-19 केस 5 लाख 8 हजार 953 तक पहुंच गए हैं, इनमें से 1,97387 सक्रिय मामले हैं. वहीं अभी तक 2,95881 मरीज डिस्चार्ज किये जा चुके हैं, देश में कोरोना अब तक 15,685 लोगों की जान ले चुका है, बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 18,552 नए मामले सामने आए और संक्रमण से 384 लोगों की मौत हुई, वहीं महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 5,024 नए मामले सामने आए हैं, और 175 लोगों की मौत हुई है, प्रदेश में 65,829 एक्टिव केस हैं, वहीं राजधानी दिल्ली में आज कोरोना वायरस के 3,460 मामले आये हैं और 63 लोगों की मौत हुई है, अब राजधानी में कुल कोरोना मामलों की संख्या 77,240 हो गई है, जिसमें 47,091 लोग रिकवर हुए हैं, दिल्ली में 2,492 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, 25 जून तक टेस्ट किए गए सैंपलों की कुल संख्या 77,76,228 है और 25 जून को 2,15,446 सैंपलों का टेस्ट किया गया |