देश में कोविड-19 संक्रमितों की लगातार बढ़ती संख्या ने सरकार को चिंतित कर रखा है, तमाम उपायों के बवाजूद कोरोना संक्रमण का ग्राफ में बढ़त जारी है, 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 28 हजार 701 नए मरीज मिले हैं, वहीं एक दिन में 500 मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8 लाख 78 हजार 254 हो गई है, वहीं कोरोना के 3 लाख एक हजार 609 एक्टिव केस हैं, कोरोना महामारी से अब तक कुल 23 हजार 187 लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन राहत की बात ये है कि 5 लाख 54 हजार 370 लोग कोविड संक्रमण से रिकवर भी हो चुके हैं, इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 18 लाख 6 हजार 256 कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें से 2 लाख 19 हजार 103 टेस्ट रविवार को किए गए हैं|
