देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,653 नए मामले सामने आए हैं वहीं संक्रमण से 507 लोगों की मौत हुई है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोविड-19 के एक दिन में 18,522 मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमित लोगों की संख्या बुधवार को 5,85,493 हो गई, इसमें अब तक कुल 17,400 की मौत हो चुकी है, वहीं संक्रमण से तीन लाख 47 हजार लोग ठीक भी हुए हैं, लगातार आठवें दिन कोरोना वायरस के 15,000 से अधिक मामले सामने आए हैं, एक जून से लेकर अब तक महामारी के मामलों में चार लाख तक की वृद्धि हुई है. संक्रमित लोगों की कुल संख्या में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. देश में अब कोरोना के 2,20,114 सक्रिय मामले हैं, ICMR के अनुसार, 29 जून तक देश में कुल 86,08,654 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ, जिनमें से 2,10,292 लोगों का सोमवार को टेस्ट हुआ है