देश में कोविड-19 के मामले में बढ़त जारी है और संक्रमण के मामले 5.50 लाख के करीब पहुंच चुके हैं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के 29 जून सुबह तक के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 19,459 नए मामले सामने आए और 380 लोगों की मौत हुई है, अब तक देश में कोरोना के 5,48,318 मामले हो गए हैं, इसमें से 2,10,120 एक्टिव मामले हैं, वहीं 3,21,723 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका हैं, देश में कोविड-19 ने अब तक 16,475 लोगों की जान ले ली है, कोरोना से देश ही नहीं पूरी दुनिया परेशान है इस महामारी की चपेट में दुनिया की 1 करोड़ से ज्यादा आबादी आ चुकी है, जबकि मरने वालों का आंकड़ा भी 5 लाख के पार जा चुका है, ताजा आंकड़ों के अनुसार दुनिया में कोरोना संक्रमित मामले 10,243,859 तक पहुंच गए हैं, हालांकि कोरोना से रिकवर हुए लोगों की तादाद भी 5,553,495 हो चुकी है, कोरोना वायरस से अमेरिका में भारी नुकसान हो रहा है यूएस में 2,637,077 लोग कोरोना संक्रमण के शिकार हो चुके हैं और कोविड-19 संक्रमण से 128,437 लोगों की जान जा चुकी है |